इस सरकारी बैंक ने FD रेट्स में किया बदलाव, इतने दिन जमा पर मिलेगा 7 फीसदी interest rate
इस बैंक ने की ब्याज दर में बढ़ोतरी
समय समय पर बैंक अपने FD और सेविंग अकाउंट में बदलाव करते हैं। पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक Indian Overseas Bank (IOB) बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए की कम FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें January 10, 2023 से लागू हो जाएंगी। 444 दिन की एफडी पर स्पेशल ऑफर दे रहा है।

इतना मिल रहा है ब्याज दर का लाभ
बैंक 7-45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.50% की ब्याज दर, 46-90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.75% की ब्याज दर, 91 से 179 दिनों की अवधि की जमा पर 4.20% की ब्याज दर और 180 से 269 दिनों की अवधि की जमा पर 4.85% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है।

वहीं 270 दिनों से एक वर्ष में परिपक्व होने वाली FD पर 5.25% ब्याज दर, एक वर्ष से लेकर दो साल की अवधि (444 दिनों को छोड़कर) में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.40% ब्याज दर, वहीं बैंक ने 444 दिनों के विशेष जमा अवधि पर ब्याज दर में 45 बीपीएस की बढ़ोतरी कर 6.55% से 7.00% कर दिया है। 2 साल से 3 साल में परिपक्व होने वालों पर 6.40% की ब्याज दर और तीन साल या उससे अधिक की परिपक्वता वाली जमाओं पर 6.50% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।




