यातायात नियमों का किया उल्लंघन
संयुक्त अरब अमीरात में एक व्यक्ति ट्रैफिक जुर्माने से बचने का एक ऐसा तरीका निकाला जिसे जानकर सभी लोग हैरान रह गए। उसने Abu Dhabi resident से Dh7,000 में एक कार खरीदी थी। कार खरीदने के बाद वह लापरवाही से वाहन चलाता रहा जिसके बाद उस कार पर Dh80,000 का जुर्माना लग गया। आइए जानते हैं कितना जुर्माना लगने के बाद भी वह व्यक्ति क्यों शांति से बैठा था।
जुर्माने में हुआ गोलमाल
दरअसल, गाड़ी के कागजात अभी की पहले मालिक के नाम पर पंजीकृत था। यही कारण था कि यह जुर्माना उस व्यक्ति के नाम पर नहीं चढ़ाया जा रहा था जिसके पास वास्तव में कार थी और जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा था बल्कि उस पर चढ़ाया जा रहा था जिसने कार बेची थी।
कार पहले ही मालिक के पास थी पंजीकृत
जिसने कार बेची थी उसे इस बारे में पता चला तो उसने तुरंत Abu Dhabi Family and Civil Administrative Cases Court में इसकी शिकायत कर दी। उसने बताया कि जब आरोपी ने कार खरीदा था तब कार का पंजीकरण उसके नाम से नहीं हुआ था, वह पहले के ही नाम पर था।