भारत के दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी में अपने सबसे चर्चित मॉडल Alto 800 को बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही Wagon-R को Flex Fuel विकल्प के साथ लाने का फैसला किया है जो एथेनॉल पर चलेगी. Alto 800 आपको बचे हुए स्टॉक के तौर पर शोरूम में उपलब्ध जा रहे हैं मिलेगी.
Alto 800 कैसे ख़रीदे.
अगर अल्टो 800 खरीदने के शौकीन है तो आप अभी मारुति सुजुकी के शोरूम का रुख कर सकते हैं और बचे हुए स्टॉक को खरीद सकते हैं. गाड़ियां अपने पुराने कीमत पर ही शोरूम में उपलब्ध है और उसी पर मिलेगी.
जहां तक शोरूम प्राइस की बात करें तो गाड़ी अभी भी केवल 3.5 लाख रुपए में उपलब्ध है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग टाइप के वजह से ऑन रोड कीमत अलग-अलग हो सकती है.
WagonR Flex Fuel हुआ लॉंच.
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने इंजन में किए गए बदलाव को प्रदर्शित किया और चर्चित गाड़ी वैगनआर में फ्लेक्स फ्यूल इंजन कंफर्म किया है. यह नया इंजन ज्यादा किफायती आम लोगों के लिए साबित होगा.
भारत में एथेनॉल ब्लेंडिंग के प्रतिशतता को बढ़ाया जा रहा है और मंत्री नितिन गडकरी ने वाहन निर्माता कंपनियों से फ्लैक्सिबल इंजन बनाने के लिए आह्वान किया था जिसके बाद टोयोटा और मारुति ने फ्लेक्स फ्यूल विकल्प को उतारा है.
नया इंजन E20 से लेकर E80 तक सपोर्ट करेगा. जिसका सीधा मतलब यह है कि पेट्रोल में 20% से लेकर 80% तक अगर इथेनॉल मिला दिया जाए तब भी गाड़ियां चलेंगी. लोगों को इससे कम कीमत में ब्लेंडिंग किए हुए इंधन भरवा कर वाहन चलाने का मौका मिलेगा.