जानिए इस सरकारी योजना के बारे में
अगर आपके घर में बेटी है तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल सरकार की तरफ से बेटियों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इन योजनाओं को शुरू करने का मकसद बेटियों के खिलाफ हो रही अपराधों को रोकना है। जिस योजना के बारे में यहां पर बात की जा रही है वह योजना हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य की बेटियों के लिए शुरू की गई है।
इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों को मिलेगा।
जन्म से लेकर स्नातक तक मिलेगी सहायता
बताते चलें कि इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में अगर किसी परिवार के घर में बेटी का जन्म होता है तो उसे 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति पोस्ट ऑफिस या बेटी के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इसके अलावा बेटी के बड़े हो जाने के बाद उसकी शिक्षा का ख्याल भी रखा जायेगा।
बच्ची के पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक 300 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस दौरान उसके यूनिफॉर्म और किताबों का भी ख्याल रखा जायेगा। इसके अलावा जब स्नातक की पढ़ाई की बात आती है तो उसके लिए भी सरकारी मदद दी जाएगी और 5000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://edistrict.hp.gov.in// पर जाएं और ‘ बेटी है अनमोल’ योजना के लिंक पर क्लिक करें और फिर फॉर्म भर दें।