भारत में हवाई यातायात को बढ़ावा देने के लिए लगातार भारत सरकार और विमान कंपनियां कसरत कर रही हैं और इसी क्रम में घरेलू उड़ानों के लिए विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने घरेलू यात्राओं पर नए डिस्काउंट ऑफर को जारी किया है जिसमें आम नागरिक काफी सस्ते में टिकट लेकर घरेलू उड़ानों को पूरा कर सकेगा.
रेलवे से भी कम लगेगा किराया.
नए ऑफर के तहत अगर आप टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको फ्लाइट यातायात का किराया सामान्य एयर कंडीशन डिब्बे में रेलवे के किराए से भी कम पैसा देना होगा. भारत में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को देखते हुए 26 जनवरी सेल की शुरुआत स्पाइसजेट ने की है.
कितना होगा खर्च.
स्पाइसजेट के द्वारा जारी किए गए ऑफर में टिकटों की शुरुआती कीमत सारे टैक्स और अन्य चार्ज मिलाकर महज ₹1126 हैं.
इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप टिकट की खरीदारी 24 से 29 जनवरी के बीच कर सकते हैं और आपका यात्रा 30 सितंबर 2023 तक कभी भी किया जा सकता है.
स्पाइसजेट ने अन्य डिस्काउंट का अनावरण करते हुए बताया है कि किसी भी प्रकार के टिकट बुकिंग पर 26% तक की अधिकतम छूट भी अधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करने पर जारी की गई है.
सस्ते टिकट स्पाइसजेट के आधिकारिक वेबसाइट spicejet.com पर बुक कर सकते हैं.