इस मौसम में AC खरीदना होगा फायदेमंद
अगर आप गर्मियों के आते ही AC खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको यह काम अभी ही कर लेना चाहिए क्योंकि अभी फिलहाल कई ऐसी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। Daikin 1.5 Ton Split AC पर Flipkart पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है जिसका लाभ उठाकर कम कीमत में ही खरीदा जा सकता है। यह AC 25% तक बिजली की बचत करता है और अच्छी कूलिंग प्रदान करता है। आइए जानते हैं इसके डिस्काउंट ऑफर के बारे में।
कितना मिल रहा है डिस्काउंट?
Daikin 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC की कीमत 67,200 रुपए है लेकिन इसपर 32% डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 45,499 रुपए रह जाती है। इसपर कई तरह के बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
Kotak Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 10% की छूट मिल सकती है। Debit या Credit Card से पेमेंट पर 2 हज़ार की छूट मिल सकती है। इसपर 1 साल की वारंटी और इस AC के कंप्रेसर की 10 साल की वारंटी मिल रही है।