बहरीन में खराब हो चुके और एक्सपायर खाद्य पदार्थों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अगर ध्यान देकर खाद्य पदार्थ न खरीदा गया तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। Ministry of Industry and Commerce के अनुसार भारी मात्रा में एक्सपायर हो chuie सामानों को नष्ट किया गया है ताकि वह लोगों की जिंदगी के लिए नुकसानदेह न बने।
की जा रही है जांच
बताते चलें कि इस तरह के आरोपियों के खिलाफ जांच चलाई जा रही है। इसी कड़ी में मंत्रालय ने यह जांच पड़ताल की है। दरअसल यह जानकारी मिली है कि एक शिकायत के बाद यह जांच की जा रही है। शिकायत में यह बताया गया था कि एक कम्पनी खाद्य पदार्थों के एक्सपायरी डेट को बदलकर सामान को बेच रही है।
कई स्थानों पर की गई छापेमारी
जांच के 5 अलग अलग स्थानों से एक्सपायर सामान का 3,704 बॉक्स बरामद किया गया है। मामले को लोक अभियोजन भेज दिया गया है। सारा सामान बरामद कर उसे नष्ट करने का आदेश दे दिया गया है। कहा गया है कि इस तरह को कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी।