आपने अभी तक वैलेंटाइन डे के लिए प्लान नहीं किया है, तो उदयपुर निकल सकते हैं। झीलों के शहर उदयपुर रोमेंटिक जगहों में से एक हैं। यहां ज्यादातर ट्रैवलर वीकेंड ट्रिप पर ज्यादा आते हैं। अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर उदयपुर घूमना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) आपके लिए एक जबरदस्त मौका लेकर आया है। उदयपुर लाइफ पार्टनर या परिवार के साथ घूमने के लिए सस्ता और बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप राजस्थानी खाने, लोकसंगीत या नृत्य या लोकल चांदी की शॉपिंग करना चाहते हैं तो ये बेस्ट जगह है।
क़ीमत मात्र 5380 रुपये
IRCTC का टूर पैकेज आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। ये आपको स्टैंडर्ड, डीलक्स और लग्जरी केटेगरी के हिसाब से ले सकते हैं। टूर पैकेज की शुरुआत 5,380 रुपये से है। बाकी जानकारी आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मिल जाएगी। अगर आप एलटीसी का लाभ उठाना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं।
उदयपुर से शुरू, और उदयपुर में ही ख़त्म
टूर पैकेज की शुरुआत उदयपुर से होती। पहले दिन आपको रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, होटल जहां से आप चाहें वहां से आपको पिक किया जाएगा। पहले दिन आपको सिटी पैलेस घुमाया जाएग और बोट राइडिंग कराई जाएगी। उसके बाद आप होटल में ठहरेंगे। इ टूर पैकेज में उदयपुर तक पहुंचने का खर्च शामिल नहीं है। यहां आपको यानी उदयपुर आपको ट्रेन, फ्लाइट, बस या अपनी गाड़ी किसी भी माध्यम से अपने आप पहुंचना होगा।
3 दिन के लिए होगा पूरा टूर
दूसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद एकलिंगजी, हल्दीघाटी और नाथद्वार ले जाया जाएगा। शाम को आप होटल में ठहरेंगे। यहां आपको डिनर कराया जाएगा। तीसरे दिन आपको ब्रेकफास्ट के बाद कुंभलगढ़ किला घुमाया जाएगा। उसके बाद आप जिस भी तरीके से वापिस जाना होगा वहां यानी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, होटल आदि छोड़ दिया जाएगा। यहां से आप वापिस अपने घर जाएंगे।
IRCTC के इस टूर पैकेज में होटल के ठहरने, नाश्ते और लोकल ट्रांसपोर्ट आदि का खर्च शामिल है।