अगर आप महंगे दामों की वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए दाम सस्ता होने के कई उपाय कर दिए गए हैं जिसमें मुख्य रुप से बैटरी के लागत में लगने वाले दाम को ही भारत ने कम कर लिया है. सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लिथियम आयन के जगह भारत ने अब नई टेक्नोलॉजी डिवेलप कर ली है जिसके वजह से सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगे.
सामान्य तौर पर लिथियम आयन से दौड़ने वाली गाड़ियां अब देश में नए बैटरी सिस्टम से दौड़ेगी जिसमें एलुमिनियम एयर का इस्तेमाल होगा. इंडियन ऑयल के साथ मिलकर इजरायल की कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को डिवेलप किया है. इस नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल से इलेक्ट्रिक वाहन के साथ-साथ डाटा सेंटर अस्पताल और अन्य ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
लंबा रेंज मिलेगा सारे गाड़ियों में
सबसे खास बात यह है कि इन बैटरी की रेंज सामान्य लिथियम आयन बैटरी के तुलना में कम से कम 3 गुना है अर्थात अगर आपकी गाड़ी सामान्य लिथियम आयन बैटरी से लैस है और 400 किलोमीटर चलती है तो एलुमिनियम air बैटरी के इस्तेमाल से आपकी गाड़ी 1200 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी.
सस्ता हैं नया बैट्री
जहां तक सस्ता इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का मामला रहा तो यह बैटरी सामान्य लिथियम आयन बैटरी के मुकाबले में हर तरीके से ज्यादा सस्ती होगी क्योंकि इसके लिए भारत को कच्चा माल चीन और वियतनाम समेत कई अन्य देशों से लिथियम के जैसे नहीं खरीदना होगा बल्कि देश में पड़े प्रचुर एलुमिनियम भंडार से ही काम हो जाएगा.
Indian oil के पम्प पर होगी सुविधा
इंडियन ऑयल इसे खुद एक सर्विस के तौर पर गांव गांव तक पहुंचाएगी और हर पेट्रोल पंप पर चार्ज करने या सीधा बैटरी स्वाइप करने के सुविधाओं से लैश करेगी.
TATA की गाड़ियों में शुरू हुआ इस्तेमाल.
ऑटो एक्सपो 2023 ग्रेटर नोएडा शो के दौरान टाटा की गाड़ियों में एलुमिनियम एयर बैटरी का सफल प्रयोग किया गया और इसे आम ग्राहकों के लिए प्रदर्शनी के तौर पर दिखाया गया.
सस्ती Tiago होगी लॉंच
जल्द ही टाटा की गाड़ी Tiago में यह बैटरी प्राइस सामान्य ग्राहकों के लिए लांच होगा. मौजूदा 8.49 लाख रुपए की कीमत से शुरू होने वाले इस गाड़ी की रेंज 250 किलोमीटर है. यह गाड़ी अगर एलमुनियम एयर बैटरी के साथ लांच होती है तो इसकी कीमत 7 लाख रुपए के आसपास होगी और वही इस कम रेंज 750 किलोमीटर के आसपास होगी.