व्यास पुलिस के सहायक मीडिया प्रवक्ता मेजर Al Kreidis ने बताया कि पुलिस 25 वर्षीय पाकिस्तानी निवासी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही . 50 वर्षीय व्यक्ति को कार्यप्रणाली के विपरीत काम करते एवं अपने निवास को अस्नान क्लीनिक के हेड क्वार्टर में तब्दील करते पाया गया था.
मेजर साहब ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि कई दवाइयां मेडिकल सप्लीमेंट उसके निवास से बरामद हुए जिन्हें अब मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ऑफ़ किंगडम को सौंप दिया गया है और दोषी पर कानूनन कार्रवाई भी शुरू कर दी गई हैGulfHindi.com
SAUDI : Nusuk app से करें हज के लिए बुकिंग, यात्रा के लिए वैक्सीन किया अनिवार्य
सऊदी में Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा नागरिकों और प्रवासियों के लिए Hajj 2025 packages की घोषणा की गई है। इसकी बुकिंग आसानी से Nusuk...
Read moreDetails