व्यास पुलिस के सहायक मीडिया प्रवक्ता मेजर Al Kreidis ने बताया कि पुलिस 25 वर्षीय पाकिस्तानी निवासी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही . 50 वर्षीय व्यक्ति को कार्यप्रणाली के विपरीत काम करते एवं अपने निवास को अस्नान क्लीनिक के हेड क्वार्टर में तब्दील करते पाया गया था.
मेजर साहब ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि कई दवाइयां मेडिकल सप्लीमेंट उसके निवास से बरामद हुए जिन्हें अब मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ऑफ़ किंगडम को सौंप दिया गया है और दोषी पर कानूनन कार्रवाई भी शुरू कर दी गई हैGulfHindi.com
2025 में नए स्लैब के अनुसार कटेगा इनकम टैक्स में पैसा. कई छूट के साथ 15 लाख तक कमाने वाले लोग भी जी सकेंगे टैक्स फ्री जैसी जिंदगी.
2024 में, इनकम टैक्स के नियमों में बड़े बदलाव किए गए। ये बदलाव जुलाई में बजट पेश होने के बाद लागू हुए। ये बदलाव वित्तीय वर्ष 2024-25...
Read moreDetails