अति पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी यामाहा लोगों के लिए नए इंजन जिसमें सस्ते पेट्रोल के तौर पर इस्तेमाल होने वाले इथेनॉल ब्लेंडिंग पेट्रोल के सपोर्ट के साथ भारत में अपने गाड़ियों को उतारने का फैसला किया है. देश के तरफ से एथेनॉल ब्लेंडिंग कर भविष्य में सस्ते पेट्रोल के विकल्प के तौर पर प्रस्तुत किया गया है और इसकी कवायद हर जगह शुरू कर दी गई है.
जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा की भारत में सभी मोटरसाइकिलें इस साल के अंत तक ई-20 ईंधन से चलने लगेंगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
149CC से 155CC गाड़ियों में नयी सुविधा.
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि देश में 149सीसी से 155सीसी तक की सभी मोटरसाइकिलें मानक सुविधा के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) के साथ आएंगी। कंपनी फिलहाल आर15एम और आर15वी4 में टीसीएस सुविधा देती थी और अब एफजेडएस-एफआई वी4 डीलक्स, एफजेड-एक्स और एमटी-15वी2 में भी यह सुविधा मिलेगी।
OBD से लैस हुई गाड़ियाँ
कंपनी ने कहा कि 2023 में पेश होने वाली बाइक ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (ओबीडी-2) प्रणाली से लैस होंगी, जो इस साल एक अप्रैल से शुरू हो रहे उत्सर्जन नियमों के तहत अनिवार्य है। ई-20 ईंधन में गैसोलीन के साथ 20 प्रतिशत एथनॉल होता है। यह पेट्रोल आम पेट्रोल के तुलना में ज़्यादा सस्ता भविष्य में होगा. अभी भारत Ethenol Blending के लिए नये लक्ष्य रख रहा हैं.