TVS Motors ने OLA के जैसे पूर्ण रूप से EV market में उतरने का फैसला लिया है. कंपनी ने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी Goldman Sachs और Carlyle के साथ इन्वेस्टमेंट के लिए वार्तालाप शुरू कर दिया है. 350 मिलियन डॉलर तक के इन्वेस्टमेंट के साथ यह कंपनी लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में कई गाड़ियां उतारने को तैयार होगी और कंपनी लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक भी मुहैया कराएगी.
OLA से है मात्र एक कदम पीछे
TVS iQube मॉडल भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी है इसके आगे केवल ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर ही मौजूद हैं. कंपनी ने कुल मिलाकर 10404 इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल जनवरी 2023 में बेचे हैं.
मात्र ₹3 का खर्च आता है रोज का.
145 किलोमीटर तक के रेंज के साथ आने वाली टीवीएस की गाड़ी एक बार चार्ज होने के उपरांत महज 18.75 रुपए का खर्च लेती है. सामान्य पेट्रोल गाड़ी रोज प्रतिदिन 30 किलोमीटर तक दौड़ने के लिए कम से कम आधा लीटर पेट्रोल ₹50 का पीती है इस तरीके से गाड़ी को रखने और चलाने का खर्च महज ₹3 प्रति दिन आता है.
पेट्रोल गाड़ी के दाम में मिल जाता है Electric TVS.
सबसे खास बात यह है कि कोई भी पेट्रोल स्कूटर आज के समय में लेने से ऑन रोड आते आते हैं गाड़ियों की कीमत 90 हजार रुपए से 1लाख रुपए के आसपास पहुंच जाती हैं. टीवीएस की इलेक्ट्रिक गाड़ी ऑन रोड महज 99130 रुपए में मिल जाता है.
Activa का सेल नीचे गिरा.
Honda Activa के नए वर्जन के इंतजार में काफी लोग थे और लोगों को लगा था कि यहां आज की जरूरतों के हिसाब से इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर रीलॉन्च होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोगों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए कंपनी ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक नहीं उतारा जिसके वजह से लोगों ने दूसरे विकल्प को तलाशना शुरू किया और इस बार Honda के बिक्री में 16.33% का गिरावट दर्ज किया गया.
जल्द ही बनाने लगेंगे तीन पहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी.
टीवीएस मोटर जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में 3 पहिया वाहन भी बनाना शुरू करेगा और इसके साथ है टीवीएस कंपनी विदेशों में भी अपने गाड़ियों को एक्सपोर्ट करेगी.