देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी के अनुसार आने वाले एक से दो साल के अंदर वे अपने ई टू व्हीलर रेंज को बढ़ाने पर विचार कर रही है.
इसके लिए कंपनी अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लाने की योजना बना रही है. कंपनी के इस बयान को अब स्पलेंडर के इलेक्ट्रिक मॉडल के लॉन्च से जोड़ कर देखा जा रहा है. पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक स्पलेंडर को लेकर हर तरफ चर्चा का दौर है लेकिन कंपनी ने कभी इसको लेकर बयान नहीं दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी भी ई-स्पलेंडर पर खुलकर कुछ नहीं बोला है लेकिन कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारने की बात कही है.
वहीं कंपनी ने दिल्ली, बेंगलुरू और जयपुर में विदा की बिक्री शुरू कर दी है. गौरतलब है कि कंपनी ने अक्टूबर 2022 में Vida V1 ई स्कूटर के दो वेरिएंट प्रो और प्लस लॉन्च किए थे. कंपनी दोनों स्कूटरों का चित्तूर के प्लांट में प्रोडक्शन कर रही है.
नए शहरों में दस्तक
कंपनी के इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के हेड स्वदेश श्रीवास्तव के अनुसार इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी मार्केट में लार्ज स्केल में एस्टेब्लिशमेंट पर विचार कर रही है. इसके साथ ही कंपनी अपने कई नए प्रोडक्ट्स भी जल्द ही इंट्रोड्यूस करेगी. कंपनी की ओर से आए इस बयान के बाद अब बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक और ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. श्रीवास्तव के अनुसार नए ब्रांड को बाजार में एस्टेब्लिश करने का अब सही समय है और आने वाले समय में हीरो मोटो कॉर्प को एक अलग अंदाज में पेश किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि उन्होंने विदा वी1 को पहले ही बाजार में उतार दिया है और आने वाले तीन महीने के अंदर ही इसे कुछ और शहरों में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही देश भर में इसके विस्तार का काम भी किया जा रहा है. श्रीवास्तव के अनुसार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बाजार में जबर्दस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है और अब कंपनी के पास इसमें उतरने के लिए शानदार योजना है. उन्होंने बताया कि ई टू व्हीलर की सेल 2022 में 6,28,671 यूनिट्स थी रही, जो 2021 में बिके 1,55,422 टू व्हीलर की तुलना में चार गुना ज्यादा है.