अगर आपको सस्ती और सरकारी रेट पर बढ़िया प्रीमियम लोकेशन में जमीन लेने का मन है या शौक है तो ऐसे स्थिति के लिए दिल्ली एनसीआर में दोबारा से हो रहे प्लॉट नीलामी पर आप को ध्यान देना चाहिए. नए प्लॉट नीलामी के रजिस्ट्रेशन की तारीख के साथ-साथ जमीन की डिटेल भी जारी कर दी गई है.
नोएडा के प्रीमियम सेक्टर में है सरकारी प्लॉट.
नोएडा प्राधिकरण ने दस सेक्टरों में करीब 14 व्यावासायिक भूखंडों की योजना लॉन्च की है। योजना में सोमवार से आवेदन किए जा सकेंगे। पंजीकरण कराने का 13 मार्च तक मौका रहेगा। योजना में 812 से लेकर 51417 वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल हैं।
ऑनलाइन आवेदन के बाद रजिस्ट्री हो जाएगा प्लॉट.
भूखंडों का आवंटन ई नीलामी के जरिए होगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि योजना से संबंधित भूखंड सेक्टर-32, 35, 40, 50, 94, 96, 108, 124, 132 और 135 में हैं । इसमें सेक्टर-32 स्थित बेव ग्रप की ओर से सरेंडर की गई जमीन पर भूखंड योजना दूसरी बार लेकर आए हैं।
दिल्ली में फ्लैट हुआ उपलब्ध
आपको बताते चलें कि DDA के तरफ़ से भी फ्लैट की नीलामी घोषित की गई हैं और नियम में बदलाव करते हुए और ढील दी गई है. DDA Properties के तहत सरकारी रेट पर सरकार द्वारा निर्मित कॉलोनी में आप अपना फ्लैट ख़रीद सकते हैं जो पार्क, मेट्रो स्टेशन इत्यादि से लैश हैं. DDA फ्लैट की बात की जाइए तो दिल्ली में उपलब्ध प्रीमियम लोकेशन पर आपको महज़ 7 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ तक में सस्ती से लेकर बेहद प्रीमियम प्रॉपर्टी मिल जाएगी.