कई बैंकों ने बढ़ा दिया है ब्याज दर
RBI के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपने FD और RD समेत सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इन्हीं में से कई बैंक अपने ग्राहकों को 9 फीसदी से अधिक ब्याज दरों का भी लाभ दे रहे हैं। अभी फिलहाल ही SBI ने भी तेजी से अपने RD और FD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। HDFC समेत कई स्मॉल फाइनेंस बैंक भी इस दौड़ में आगे रहे हैं।
SBI अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के फिक्स डिपॉजिट पर नॉन सीनियर सिटीजन को 3% से लेकर 7.1% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। सिनियर सिटीजन को 50 basis points (bps) का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस से भी मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
ऐसे में अगर आप पोस्ट ऑफिस के टर्म डिपॉजिट को लेकर भी उत्साहित हैं तो इसमें भी जमा कर लाभ कमा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को 1 से 5 साल तक के टेन्योर का टर्म डिपॉजिट का लाभ देता है।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
Post office में 1 साल के टर्म डिपॉजिट पर 6.6% ब्याज दर और 5 साल के टाईम डिपोजिट अकाउंट पर अपने ग्राहकों को 7% फ़ीसदी तक ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। बाकी टर्म डिपॉजिट की बात करें तो 1 Year Time Deposit पर 6.6 ब्याज दर, 2 Year Time Deposit पर 6.8 फीसदी ब्याज दर, 3 Year Time Deposit पर 6.9 ब्याजा दर और 5 Year Time Deposit पर 7.0 ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस और बैंक के ब्याज दरों की डिटेल के बाद कहां निवेश करना लाभकारी रहेगा यह आप आसानी से समझ सकते हैं और तय कर सकते हैं।