Hyundai अपना नया Verna पेश कर रही हैं और इसी बीच पुराने गाड़ियों के सेल में Old Verna आ चुकी हैं और लोगो की मैंटेनेड गाड़ियों पर ढेर सारे ऑफर शुरू हो गये हैं. नये गाड़ी का प्रतिस्पर्धा Honda City, Skoda Rapid से होने जा रहा हैं.
इस फेसलिफ्ट को लेकर लंबे समय से इंतजार भी किया जा रहा था. वरना की सबसे बड़ी खास बता है इसका प्राइस सेगमेंट, जिस प्राइस ब्रैकेट में वरना अवेलेबल है उसमें कोई और इसके टक्कर की सेडान मौजूद नहीं है. फीचर्स और परफॉर्मेंस से लैस वरना की वर्तमान में कीमत 9.65 लाख रुपये से 15.75 लाख रुपये तक जाती है.
वरना के कंफर्ट, क्वालिटी और पावर के चलते इसे पसंद करने वाले तो बड़ी संख्या में हैं लेकिन ये कुछ लोगों के बजट में नहीं आती है. लेकिन अब आपके बजट में आसानी से ह्युंडई वरना आएगी, इसके लिए अब आपको सिर्फ 4.45 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
कैसे मिलेगी इतनी सस्ती
यहां पर हम आपको ह्युंडई वरना यूज्ड कार की जानकारी बता रहे हैं. ये सर्टिफाइड कारें हैं और ऑनलाइन आप इन्हें देख भी सकते हैं. पहली कार ओएलएक्स पर है. ये 2017 का फ्लूडिक 1.6 सीआरडीआई एस ऑटोमैटिक मॉडल है. इस डीजल वरना को आप 6.75 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. जानकारी के अनुसार ये कार 54 हजार किमी. चली हुई है और दिल्ली में रजिस्टर हुई है.
Carwale Offer
वहीं दूसरी वरना पेट्रोल वेरिएंट है. ये कार 2013 मॉडल है और कारवाले पोर्टल पर लिस्टेड है. इस कार की कीमत 4.75 लाख रुपये है. कार फ्लुडिक 1.4 वीटीवीटी मॉडल है. ये वरना कुल 61513 किमी. चल चुकी है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली ये कार दिल्ली रजिस्टर्ड है और दिल्ली सर्किल में ही बिक्री के लिए Available है.
Spinny Offer
वहीं सबसे सस्ती वरना स्पिनी पर लिस्टेड है. ये 2015 रजिस्टर्ड 1.4 सीआरडीआई मॉडल है. इस डीजल वरना की कीमत 4.54 लाख रुपये है. ये इस लिस्ट की सबसे सस्ती वरना है. ये कार 73,946 किलोमीटर चली हुई है और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. ये कार दिल्ली रजिस्टर्ड है और गाजियाबाद में अवेलेबल है