शाहदरा जिले की साइबर सेल ने अभिनेत्री आलिया भट्ट, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत बालीवुड व खेल जगत के सेलिब्रिटीज के नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाकर बैंकों को लाखों रुपये की चपत लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने आइटी इंजीनियर समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गिरोह के सरगना जयपुर निवासी विश्व भास्कर शर्मा, पंकज मिश्रा, दिल्ली के बाबरपुर निवासी पुनीत, आसिफ, सुनील कुमार के रूप में हुई है। 25 फर्जी आधार कार्ड, 40 क्रेडिट कार्ड, दस मोबाइल, एक लैपटाप, 42 सिम कार्ड, 34 फर्जी पैन कार्ड बरामद हुए हैं।
ऐसे बनता हैं फ़र्ज़ क्रेडिट कार्ड
आरोपित सेलिब्रिटी की कंपनी के जीएसटी नंबर से पैन कार्ड का विवरण पता कर लेते थे। इसके बाद उनके नाम का फर्जी पैन कार्ड का प्रिंट निकाल लेते। पैन कार्ड में नाम सेलिब्रिटी का होता जबकि फोटो आरोपितों की होती थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा ने बताया कि 23 फरवरी को पुणे की मैसर्स एफपीएल टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि प्रेम सिंह शेखावत ने शिकायत दी थी कि उनकी कंपनी वर्चुअल और फिजिकल दोनों प्रकार के क्रेडिट कार्ड बनाती है।
सेलिब्रिटीज के फर्जी पैन कार्ड के जरिये क्रेडिट कार्ड बनवाकर उनकी कंपनी से 21.31 लाख रुपये की ठगी हुई है। डीपीसी रोहित मीणा के नेतृत्व में टीम बनाई। टेक्निकल सर्विलांस के जरिये पुलिस ने बाबरपुर से सुनील को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह बाबरपुर में इंडियन आनलाइन सर्विसेज नाम के साइबर कैफे पर फर्जी दस्तावेज बनवाता है ।
90 लाख रुपये हैं क़ीमत
पुलिस ने कैफे चलाने वाले आसिफ व पुनीत को भी दबोच लिया। पुलिस ने बाद में जयपुर, राजस्थान से गिरोह के सरगना विश्व भास्कर शर्मा और पंकज मिश्रा को भी पकड़ लिया। आरोपितों के साथ कुछ महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपितों ने पिछले दो वर्षों में करीब 90 लाख रुपये की ठगी की है।