HERO Splendor BIOFUEL विकल्प के साथ हाल ही में हीरो स्प्लेंडर का नया मॉडल यानी 2023 सुपर स्प्लेंडर एक्स टेक बीएस6 फेज लॉन्च हो चुका है। मोटरसाइकिल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसे बीएस6 फेज-2 के उत्सर्जन मानकों के हिसाब से अपडेट किया गया है।
Petrol से सस्ता ईंधन पर चलेगा गाड़ी.
नई स्प्लेंडर एक्सटेक ई20 इथेनॉल ब्लेंड फ्यूल को सपोर्ट करती है । ये पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ता है। एक अनुमान के मुताबिक यह पेट्रोल की तुलना में 8 रुपये के लगभग सस्ता पड़ेगा। माइलेज करीब 60 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी को ऑन करने के लिए इंजन को स्टार्ट करने की जरूरत नहीं है। कॉस्मेटिक अपडेट के तौर पर एक नया रंग जोड़ा गया है।
बजाज चेतक ने किया वापसी.
बजाज ऑटो ने अपने स्कूटर चेतक के प्रीमियम | वेरिएंट्स को हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसको तीन रंगों के विकल्प मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक में लॉन्च किया है। चेतक के बेस वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम, बंगलुरू की हैं। कंपनी इस स्कूटर को अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम के साथ बाजार में लायी है।
प्रीमियम एडिशन भी हुआ लॉंच.
बजाज चेतक के प्रीमियम एडिशन की कीमतें भी अपडेट की गई है। प्रीमियम एडिशन की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स शोरूम, बंगलुरु ) से शुरू होती है। इसके प्रीमियम वेरिएंट के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद की रखी गई है।