National Highway-48 अगले 90 दिनों के लिए बंद
Delhi-Gurugram एक्सप्रेसवे पर National Highway-48 को अगले 90 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पर एक फ्लाईओवर और 2 अंडरपास का कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इस कंस्ट्रक्शन के काम में किसी तरह की बाधा न आए इसके लिए National Highway-48 को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान 500 मीटर का एरिया बंद किया जायेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने दी जानकारी
बताते चलें कि ट्रैफिक पुलिस ने भी इस बाबत जानकारी दी है। SS Yadav, special commissioner of police (traffic) ने कहा है कि Shiv Murti intersection के पास NH-48 को बंद किया गया हुआ और यहां से ट्रैफिक को नए बनाए गए स्लिप रोड की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
समय की होगी बचत
एक अंडरपास Dwarka expressway और Nelson Mandela Marg को जोड़ेगा और दूसरा अंडरपास Dwarka link road को NH-48 से जोड़ेगा। NHAI के अधिकारियों के अनुसार एक यह 90 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बन जाने के बाद द्वारका यात्रा कर रहे लोगों के समय की बचत होगी। अभी फिलहाल Dwarka expressway बनाया जा रहा है वह 29-km है जो कि दिल्ली के शिव मूर्ति से शुरू होता है और द्वारका, गुरुग्राम से होते हुए Kherki Daula तक जाता है।