कुवैत में प्रवासियों को नौकरी के लिए व्यवस्थित रखने होंगे अपने कागजात
कुवैत में प्रवासियों के लिए नौकरी के नियम अब टाइट किए जाएँगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अब कामगारों की नियुक्ति को लेकर नए तरह का नियम लागू किया जाएगा. इस नियम से कामगारों को दिए जाने वाले काम और उस काम के लिए ज़रूरी क्वालिफिकेशन में पारदर्शिता आ पाएगी. कई बार ऐसा देखा जाता है कि कामगारों के पास काम की डिग्री नहीं होती जो काम उन्हें दिया जा रहा है. कई दफ़ा कामगार काम के लिए नक़ली डिग्री का भी इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के प्रैक्टिस पर लगाम लगाने की तैयारी कुवैत में की जा रही है.
कैसे और क्या होने वाला है नियम में बदलाव?
प्राइवेट सेक्टर में बिना वैध क्वालिफ़िकेशन के काम करने वाले कामगारों पर लगाम लगाने की दिशा में तेज़ी से काम किया जा रहा है. नये नियम के अनुसार कामगारों के क्वालिफिकेशन को उनके वर्क परमिट से जोड़ा जाएगा. इससे यह सुनिश्चित हो पाएगा कि कामगार को वही नौकरी दी जाए जिसकी उसे जानकारी है और उसने उसकी पढ़ाई की है.
यह भी कहा गया है कि इस नियम के बाद यह तय हो जाएगा कि कामगार को वहीं नौकरी दी जा रही जिसमें उसकी क्वालिफिकेशन है. बिना सर्टिफिकेट के प्रवासी कामगारों को वह काम नहीं दिया जाएगा. किसी भी क्षेत्र में नौकरी के लिए उसमे कामगार का क्वालिफिकेशन होना अनिवार्य है.