पीएमसी फाइनेंस बैंक का नाम तो आपने सुना ही होगा नहीं सुना होगा तो याद कर लीजिए आज से कुछ साल पहले एक बैंक के बारे में चर्चा खूब जोर से चल रही थी जिसके निकासी पर रोक लग गई थी और उसकी तस्वीरें पूरे देश भर में वायरल हुई थी। बैंकिंग अनियमितता और बैंक डूबने की वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक्शन लेते हुए उस बैंक के वह पर अधिकतम ₹50000 तक निकासी के लिए सीमा बांध दिया था।
PMC finance Bank का शेयर
16 March 2012 को बाजार में लिस्ट हुए इस बैंक के शेयर की कीमत ₹11.39 ऐसे थी लेकिन 28 November 2014 को इस शेयर की कीमत 106 रूपया 88 पैसे तक पहुंची लेकिन फिर उसके बाद यह शेयर लगातार धराशाई होना शुरू हुआ। देखते ही देखते इस शेयर की कीमत महज 20 पैसे तक पहुंच गई और यह सिलसिला 2015 से लेकर 2021 तक चलता रहा। 14 जनवरी 2022 को इस शेर ने फिर से करवट लिया और ₹10 के बुलंदी को छुआ। फिर यह शेयर लगातार धारा साही होते होते ₹1 के आसपास मंडराता रहा।
आज एक दिन में 14.20% का लाभ मिला निवेशकों को
आज इस शेर ने एकाएक उछाल लेकर खबर लिखे जाने तक 14.2% ऊपर उठ गया। कल बाजार बंद होने तक इस शेयर की कीमत ₹1.57 पैसे थी। लेकिन आज बाजार खुलने के साथ ही इस शेयर में तेजी से उछाल आते रहा और यह शेयर 1.85 रुपए पर खबर लिखे जाने तक पहुंच चुका था.
इस उछाल के साथ ही निवेशकों को 1 दिन में 14.2% का लाभ मिला है। आपको बताते चलें कि इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 100 करोड़ से कम है और खबर लिखे जाने तक 98.27 करोड़ थी अतः इसमें निवेश करने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।