New Cars: हम सभी नए फाइनेंशियल ईयर में एंटर कर चुके हैं और इस महीने में 3 ऐसी गाड़ियां है जो कंफर्म इंडियन कार मार्केट में लांच होने के लिए तैयार है इसमें से कुछ SUV है और कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ी शामिल है Maruti Suzuki कंपनी MG कंपनी Toyota कंपनी की गाड़ियां शामिल है।
No. 1 Maruti Suzuki Fronx
इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर Maruti Suzuki कंपनी की Fronx SUV गाडी है यह गाडी बलेनो हैचबैक गाडी पर बेस्ड होगी इस कार की कीमत 8 लाख से शुरू हो सकती है और 11 लाख तक जा सकती है और इस गाडी की डिमांड काफी है और 15,500 से उप्पर इस गाडी की बुकिंग्स हो चुकी है और या गाडी 2 इंजन ऑप्शन्स के साथ लांच की जाएगी।
No. 2 MG Comet EV
MG कंपनी की तरफ से अप्रैल 2023 वाले महीने में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक गाडी को लांच करा जाएगा इस गाडी का नाम MG Comet EV है इस गाडी को 2 बैटरी पैक्स के साथ लांच किया जाएगा और बैटरी पैक्स की जो क्लैमेड रेंज है वह 200 से 300 किलोमीटर होगी और यह गाडी टाटा कंपनी की Tiago EV और और Citroen कंपनी की Citroen C3 EV गाडी से राइवल करेगी।
No. 3 New Toyota Innova Crysta
Toyota कंपनी की तरफ से इंडियन कार मार्किट में New Toyota Innova Crysta गाडी को अप्रैल 2023 वाले महीने में लांच करा जाएगा और यह MPV गाडी डीलरशिप पहले से पहुँच चुकी है इस गाडी के 2 वैरिएंट्स की कीमत आ चुकी है लांच से पहले और बाकी बचे 2 वैरिएंट्स के कीमत लांच के दौरान बताई जाएगी इस गाडी की कीमत 19.13 लाख रपय से शुरू होगी और आपको इस गाड़ी में सिर्फ डीजल इंजन ऑफर किया जाएगा कंपनी की तरफ से।