Honda SP 125: हौंडा कंपनी की तरफ से 2023 Honda SP125 बाइक को लांच किया गया है इस बाइक में आपको अपडेटेड E20 और BS6 Phase 2 इंजन कंपनी की तरफ से ऑफर करा जाता है इस बाइक में आपको 2 वैरिएंट मिलेंगे Drum और Disc इस बाइक के Drum 2023 वैरिएंट की कीमत 85,856 रूपए से शुरू होती है और Disc 2023 वैरिएंट की कीमत 89,856 से शुरू होती है।
Honda SP125 के मुख्य फीचर
आपको इस Honda SP125 मोटरसाइकिल में 124cc का इंजन 65 केएमपीएल की माइलेज 5-speed मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और इस मोटरसाइकिल की टंकी 11 लीटर की है और जो इसकी सीट हाइट है वह 790 mm है और इस बाइक में आपको 10.72 bhp की पावर और साथ ही में 10.9 Nm का टार्क मिलता है और आपको इस बाइक के दोनों टायर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
Honda SP125 की Dimensions और Chassis
आपको इस बाइक में जो Kerb Weight मिलेगा वह 116 Kg मिलेगा और आपको इस बाइक में जो ओवरआल चौड़ाई मिलेगी वह 785 mm मिलेगी और आपको इस बाइक में ओवरआल ऊंचाई 1,103 mm मिलेगी और 160mm की ग्राउंड क्लेरेन्स मिलेगी और जो व्हीलबेस है वह 1,285 mm का मिलेगा।
Honda SP125 की Warranty और Rivals
आपको इस बाइक में कंपनी की तरफ से ३ साल और 42,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी और यह बाइक प्रीमियम कम्यूटर बाइक सेगमेंट में आता है इंडियन Two-wheeler मार्किट में और इस सेगमेंट में इस बाइक के जो कॉम्पिटिटर है वह TVS कंपनी का Raider 125 और Hero कंपनी का Glamour बाइक है और इस बाइक को कंपनी की तरफ से 5 रंगो में लॉन्च किया गया है।