देश में हर जगह से यात्रा को सहूलियत बनाने के लिए प्रमुख रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। पटना, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, इत्यादि जगहों से वंदे भारत एक्सप्रेस सफलतापूर्वक चलाई जा रही है लेकिन इन वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले लोगों के लिए कई दिक्कतें भी हैं जिसको जानना जरूरी है।
180 की है रफ्तार लेकिन चलती है महज 83 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से।
भैया मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि खुद आरटीआई में भारत सरकार ने इस बात का खुलासा किया है । भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की क्षमता भले 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की है लेकिन मौजूदा समय में इसके औसत गति को देखें तो यह महज 83 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चल रही है।
कई रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का औसत गति महज 64 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसमें मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से लेकर साईं नगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट शामिल है। ट्रेनों के पीछे इससे खराब गति का कारण कम दुरुस्त पटरिया है।
लगता है किराया ज्यादा लेकिन बाकी चीजें भी देखने लायक हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में वैसे किराया तो सामान्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम लगता है लेकिन अगर औसत समय की बात की जाए तो उसमें बहुत ज्यादा का फर्क सुपरफास्ट और अन्य प्रीमियम ट्रेनों के मुकाबले नहीं है। दूसरी समस्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर क्लास या सोने की व्यवस्था को लेकर है जो कि अभी नदारद है।