UAE में इस रोड पर 120kph से कम की स्पीड पर नहीं चला सकते हैं गाड़ी
संयुक्त अरब अमीरात में कई ऐसे रोड है जहां पर मिनिमम स्पीड लिमिट तय की गई है। मिनिमम स्पीड लिमिट का मतलब है कि स्पीड से कम में आप अपना वाहन उस रोड पर नहीं चला सकते हैं। जैसे कि हाल ही में Sheikh Mohammed bin Rashid Road पर हाईएस्ट मिनिमम स्पीड लिमिट को तय किया गया है जो कि 120kph है। यानी कि इस रोड पर आप 120kph से कम में अपना वाहन नहीं चला सकते हैं।
मिनिमम स्पीड लिमिट से जुड़े नियम कम ही देश में लागू होते हैं।
क्या है नियम?
Abu Dhabi police के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चुनिंदा लेन पर ही इस स्पीड लिमिट को लागू किया गया है। बताया गया है कि बाएं से पहले और दूसरे लेन में इससे कम स्पीड में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर 1 मई से Dh400 ($108) का जुर्माना लगाया जाएगा।
क्यों लगाया गया है यह मिनिमम स्पीड लिमिट?
अधिकारियों का कहना है कि वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। कम स्पीड में वाहन चलाने वाले लोगों को उस लेन में वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चालकों को भी वाहन चलाते समय सभी तरह के यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा नहीं करना हादसे की संभावना को बढ़ाती है और पकड़े जाने पर जुर्माना या जेल की सजा मिलती है।