लैंडिंग के दौरान हुई थी घटना
14 अप्रैल को मुंबई से नागपुर जा रही IndiGo की Flight टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लाइट 6ई-203 के साथ नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह घटना हुई है।
जानिए एयरलाइन ने जारी बयान में क्या कहा है?
बताते चलें कि एयरलाइन के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 14 अप्रैल 2023 को, मुंबई से उड़ान संख्या 6E 203, नागपुर में उतरते समय पिछला हिस्सा टकरा गया था। इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है और विमान की मरम्मत के लिए उसे वहीं एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया था। घटना की विस्तार से जांच की जा रही है।
क्या होता है टेल स्ट्राइक?
टेल स्ट्राइक उस स्थिति को कहा जाता है जब टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान किसी विमान का टेल या एम्पेनज जमीन या या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकराता है। पहले भी इस तरह की टेल स्ट्राइक की घटना सामने आ चुकी हैं।