खाड़ी देशों में ईद के मौके पर मिलेगी लंबी छुट्टी
रमजान के पवित्र महीने के बाद अब लोग ईद को लेकर काफी उत्साहित हैं। सभी खाड़ी देशों में ईद के मौके पर लंबी छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दौरान कई लोग अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए यात्रा कर रहे हैं तो कई लोग इस लंबी छुट्टी का भरपूर आनंद उठाने के लिए देश विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। BAHRAIN में ईद के मौके पर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
BAHRAIN में ईद के मौके पर 3 दिन की मिलेगी छुट्टी
बताते चलें कि बहरीन में कामगारों के लिए ईद के मौके पर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। क्राउन प्रिंस और प्राइम मिनिस्टर Prince Salman bin Hamad Al Khalifa ने ईद की छुट्टी को लेकर घोषणा कर दी है। ईद के मौके पर कामगारों को 3 दिन की छुट्टी दी गई है।
ईद के मौके पर सऊदी, यूएई, ओमान में भी लंबी छुट्टी की घोषणा की गई है। खाड़ी देशों में काम काम करने वाले कामगार अगर अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहे तो यह अच्छा मौका है। इधर भारत आवागमन के इच्छुक यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है। भारत और यूएई के बीच कई फ्लाइट किराए में कमी देखी गई है, ऐसे में ईद के समय टिकट बुक करने का यह सही समय है। इससे जुड़ी डिटेल नीचे दिए गए आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।
UAE India Travel : Flight किराए में तगड़ी छूट के साथ टिकट बुकिंग, ईद पर मिली यात्रियों को सौगात