कर्मचारियों के साथ एजेंटों की धोखाधड़ी का मामला आया सामने
खाड़ी देशों में काम करने की इच्छुक कर्मचारियों के साथ एजेंटों की धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। शनिवार को एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है कि 2 Filipinas के साथ काम के नाम पर इस तरह की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला दुबई में काम करने के लिए जा रही थी लेकिन जांच में पता चला कि उनके पासपोर्ट पर नकली स्टांप लगाए गए हैं।
महिलाओं को टूरिस्ट बताकर काम के लिए भेजा जा रहा था
जांच में पता चला है कि पहले महिलाओं को वहां पर टूरिस्ट के तौर पर भेजा जा रहा है लेकिन वास्तव में वह वहां पर घरेलू कामगार के तौर पर काम करने के लिए जा रही थी। उन लोगों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है जिन लोगों ने महिलाओं को पासपोर्ट दिया था।
फेसबुक से मिली थी नौकरी की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिलाओं को इस नौकरी के बारे में फेसबुक के जरिए पता चला था। जिसके बाद उन्होंने एजेंटों से कॉन्टैक्ट किया।