भारी भरकम छूट का लाभ उठा सकते हैं
ICICI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी सुनाते हुए ‘Summer Bonanza’ लॉन्च किया है जिसकी मदद से इलेक्ट्रॉनिक्स समेत फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और ट्रैवल पर भारी डिस्काउंट ऑफर का लाभ दिया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग पर भारी-भरकम छूट का लाभ आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा उठाया जा सकता है।
किन ब्रांड्स पर मिलने वाली है छूट?
बताते चलें कि इलेक्ट्रॉनिक, डाइनिंग, फूड, हेल्थ, ब्यूटी, गिफ्टिंग, ट्रैवल, फैशन पर बड़ी छूट का लाभ उठाया जा सकता है। Amazon, Flipkart, Apple, MakeMyTrip, EaseMyTrip, TataCliQ Luxury, OnePlus, Samsung, LG, समेत कई ब्रांड पर भारी भरकम छूट का लाभ दिया जा रहा है।
अपने ग्राहकों के लिए बैंक स्पेशल ईएमआई की सुविधाएं दे रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ साथ कैशबैक का भी लाभ देगा। ICICI Bank credit और debit cards, internet banking, EMIs पर डिस्काउंट का अधिक से अधिक लाभ दिया जा सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक्स पर ईएमआई की तगड़ी डील मिल रही है। iPhone 14 को प्रतिमाह Rs 2,341 की ईएमआई, MacBook Air को प्रतिमाह Rs 2,934, OnePlus, Xiaomi और Vivo products पर 8 हज़ार तक की बचत का लाभ उठाया जा सकता है। LG, Sony, Samsung, Dell पर 22.5 फ़ीसदी तक की छूट का लाभ मिल रहा है। Easemytrip, Yatra और Paytm Travel पर 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी।