लॉटरी जीतने पर जरूरी है निवेश
कोई भी बड़ी सफलता अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी लेकर आती है। उसे बरकरार रखने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। लॉटरी आदि में करोड़ों जीतने वाले लोगों के लिए तो यह और मुसीबत है। समय रहते बेहतर तरीके के निवेश से लेकर जीवन शैली में बदलाव आदि को लेकर भी कई बड़े फैसले करने पड़ते हैं।
लोन लेकर विदेश जाने वाला था कमाने, रातों रात बना करोड़पति, 25 करोड़ की लॉटरी के साथ भारतीय ड्राइवर की किस्मत खुली
https://gulfhindi.com/indian-driver-won-25-crore/
करोड़ों की लॉटरी बनी मुसीबत
करोड़ों रुपए का आ जाना जितनी सौभाग्य की बात है उतनी ही दुर्भाग्य की भी। यह बात केरल में मेगा ओणम बंपर लॉटरी में 25 करोड़ रुपये विजेता अनूप पर सटीक बैठती है। हालांकि, उनके अकाउंट में रुपए आते और जीत की सूचना के बाद निवेश आदि की प्लानिंग करते उससे पहले ही उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। जिससे उनकी पत्नी समेत बच्चे का जीना दूभर हो गया है।
जरूरतमंदों की चिटियों की तरह लाइन लगी
हुआ यूं है कि जब से लोगों को पता चला है कि उनको 25 करोड़ की लॉटरी लगी है, उनके घर के बाहर जरूरतमंदों की चिटियों की तरह लाइन लग गई है। उन्होंने बताया कि लोग आर्थिक मदद मांगने के लिए इस कदर उनके घर का दौड़ा कर रह हैं जिससे वह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि उन्होंने यह इनाम जीत ही क्यों।
सुख, चैन, शांति सब गायब
उन्होंने बताया कि उनकी मानसिक शांति भंग हो चुकी है और इससे अच्छा होता कि उन्हें लॉटरी में तीसरा ही इनाम मिल जाता। अभी उन्हें पैसे भी नहीं मिले हैं और उनका बेटा अस्वस्थ है, ऐसी स्थिति में घर के बाहर लोगों की लाइन से परेशान होकर उन्हें अपने रिश्तेदारों के घर जाकर रहना पड़ रहा है।
अपने घर नहीं जा पा रहे हैं अनूप
अनूप अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। अनूप का जीना इतना दुभर हो गया है कि वह इस जीत पर अफसोस करने लगे हैं। अभी तो उनके अकाउंट में लॉटरी के पैसे भी नहीं आए हैं, वह समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसे लोगों को क्या कहना चाहिए।
बिहारी बन गया खरबपति, इतने रुपए मिले कि गिनती भी भूल जाएं, कहा सपने में भी नहीं सोचा था
https://gulfhindi.com/bihari-become-billionaire/