फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प
बैंक में फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प है। बैंक रेगुलर डिपॉजिट के साथ स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर बढ़िया ब्याज दर दे रहे हैं। बैंकों के द्वारा दिए जा रहे स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम लिमिटेड समय के लिए होते हैं। लेकिन कई मामलों में देखा गया है कि इन स्पेशल फिक्स डिपॉजिट को आगे भी बढ़ाया जाता है।
SBI Amrit kalash
इसपर 400 दिन के निवेश पर 7.10% से लेकर 7.60% तक के ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। इसकी वैधता 400 दिन की होती है। इस स्कीम की वैधता 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाली थी लेकिन इसे फिर से बढ़ाकर 30 जून, 2023 तक कर दिया गया है। जेनरल ग्राहकों को 7.10% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन के लिए 7.60% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
IDBI Bank Amrit Mahotsav FD scheme
इस स्कीम में 444 दिन के जमा पर जेनरल ग्राहकों को 7.15% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.65% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
Punjab & Sindh Bank special FD
बैंक के द्वारा PSB Fabulous 300 Days, PSB Fabulous Plus 601, PSB UTKARSH 222 DAYS, PSB e-Advantage Fixed Deposit पर ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
PSB Grih Lakshmi Fixed Deposit Scheme
महिलाओं के लिए शुरू किया यह स्कीम केवल 551 दिन के जमा का लाभ पहुंचाता है। इसकी वैधता को 30 जून, 2023 तक बढ़ा दिया गया है। 5 हज़ार रुपए के मिनिमम डिपॉजिट से इसमें निवेश किया जा सकता है।