14 पैसेंजर्स को छोड़ दुबई रवाना हो गई फ्लाइट
पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ रवाना होने की घटना सामने आई है। इस मामले में यात्रियों की तरफ से कुछ और बातें कही गई हैं वहीं एयरलाइन स्टाफ मेंबर्स की तरफ से कोई और कहानी कही गई है।
क्या है मामला?
दरअसल, स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG-55 सुबह 9:15 बजे कुछ यात्रियों को छोड़कर ही दुबई के लिए रवाना हो गई। कहा जा रहा है कि डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी के कारण करीब 14 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर विमान उड़ गई। यात्रियों ने टिकट रिफंड की मांग करते हुए कहा कि जिस गलती के कारण उन्हें रोका गया है वैसी गलती कई और यात्रियों के वीजा पर थी जिन्हें दिल्ली और मुंबई से जाने की अनुमति मिल चुकी है।
एयरलाइन स्टाफ के मुताबिक इन पैसेंजर्स के वीजा डॉक्यूमेंट में पिता का नाम दो बार लिख दिया गया था। पिता का नाम एक बार सरनेम और दूसरा बार पिता के कॉलम में लिखा गया था इस कारण उन्हें रोका गया। वहीं यात्रियों का कहना है कि यह क्लेरिकल गलती है।