भारतीय मौसम चक्र में आए बदलाव के वजह से अप्रैल महीने में कई जगह गर्म लू के थपेड़े चलें. देखते हैं देखते हैं ऑनलाइन कॉमर्स और रिटेल दुकानों पर एयर कंडीशनर कूलर की मांग बढ़ गई. तेजी से बड़े मांग की वजह से कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला और लोग धड़ल्ले से इसे खरीदते रहे.
मौसम विभाग ने किया नया खुलासा.
मौसम विभाग ने मई महीने को लेकर नया खुलासा किया है और आशंका जताई है कि इस बार मई महीने में लू के थपेड़े लोगों को ज्यादा नहीं सताएंगे बल्कि मैदानी हिस्सों में बारिश के मौसम और बादल वाले दिन बने रहेंगे.
दिल्ली, पटना समय उत्तर प्रदेश और कई मैदानी इलाकों में मौसम काफी सामान्य हैं. यहां तक कि कई इलाकों में 10 डिग्री तक कम तापमान सामान्य की तुलना में देखने को मिल रहा है. दिन भर हो रहे बादल और हल्की बरसात की वजह से रात में हल्की चादर वाली ठंडक कई इलाकों में महसूस की गई है.
जून के मध्य से मानसून का दाखिल होना शुरू हो जाता है.
नगर मौसम विभाग के अनुसार सब कुछ सही रहा तो जून के मध्य से मानसून भारत में दस्तक देगा और इसके साथ ही भारत में गर्मी इलाकों में अच्छी खासी राहत मिलेगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो मई महीना इस बार ज्यादा गर्मी से नहीं सताएगा वही जून के मध्य आते आते हैं बारिश शुरू हो जाएगी.
ऐसे में भीषण तापमान के लिए एयर कंडीशन के बजाय कूलर इत्यादि से भी कार्य चलाया जा सकेगा. अभी अगर आपने भी अपना एयर कंडीशन नहीं खरीदा है तो एक बार मौसम विभाग के जानकारियों को देखते रहें और उसके अनुरूप हैं अपने एयर कंडीशन खरीदारी का प्लान बनाएं.