OLA Charger money refund to all customers. भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली कंपनियों के ऊपर में कार्यवाही शुरू हो गई है। कई कंपनियां जिन्होंने केवल बाहर से सामान मंगा कर असेंबल करके भारतीय ग्राहकों को थमा दिया है और मजे के तौर पर सरकारी सब्सिडी का पैसा लिया है उन्हें अब वैसे लौटाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
ओला पर भी गिर गाज। लौट आना होगा ग्राहकों को पैसा
ओला की गाड़ी खरीदने के साथ लोगों को चार्जर के लिए अलग से पैसे देने पड़े थे। ओला के द्वारा इस तरीके से चार्जर बेचना महंगा पड़ गया है और सरकार के नए आदेश के साथ ही ओला को अब 130 करोड़ रुपए वापस अपने ग्राहकों को करना होगा।
ओला ने किया था तेज बनने की कोशिश, आधे मुंह गिरा कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक के बारे में एक साथ शिकायत आई कि कंपनी ने भारतीय सब्सिडी का दावा करने के लिए जानबूझकर गाड़ी के कीमत को कम रखा है। कंपनी ने स्कूटर की कीमत को कम करके उसके साथ मिलने वाले चार्जर के दाम को अलग से दिखा दिया जिसके वजह से लोगों को स्कूटर के साथ साथ अलग से चार्जर खरीदना पड़ा।
इन लोगों को वापस किया जाएगा पैसा।
ओला कंपनी ने चार्जर सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे वसूले थे। अब वापस रिफंड पाने के लिए वह सारे ग्राहक हकदार होंगे जिन्होंने ओला के साथ खरीदारी 2019 से लेकर 30 मार्च 2023 तक किया है। इसमें मुख्य रूप से वही लोग शामिल होंगे जिन्होंने चार्जर एक्सेसरीज के तौर पर पैसे दिए हैं और उसका खरीदारी किया है।