दूर दूर से यात्री पहुंचे थे Passport केंद्र, बंद देखकर करने लगें हंगामा
पासपोर्ट सेवा केंद्र पर हंगामे की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना अमृतसर की है जब शुक्रवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे युवाओं ने देखा कि छुट्टी का नोटिस चिपकाया गया है तब सब्र का बांध टूट गया। वह हंगामा करने लगें और उनका कहना था कि अगर उन्हें इस बात की जानकारी पहले से मिलती तो वह इतनी दूर से नहीं आते।
क्यों थी पासपोर्ट दफ्तर में छुट्टी?
दरअसल, सरकार की तरफ से बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसी कारण दफ्तर बंद कर पासपोर्ट सेवा केंद्र के बाहर छुट्टी का नोटिस चिपका दिया गया था।
इधर जैसे युवा पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंचे तो छुट्टी का नोटिस देखकर उन्होंने आपा खो दिया। युवाओं का कहना था कि वहां से कई किलोमीटर दूर से आए हैं और ऐसी स्थिति में दफ्तर का बंद मिलना काफी परेशान कर रहा है। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले पर काबू पाने की कोशिश करने लगें।
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस काम को रि-शेड्यूल कर सबकी परेशानी का निवारण किया जायेगा।