Realme 11 Pro Series: Realme कंपनी ने चाइना में अपने Realme 11 सीरीज के 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है, पहला स्मार्टफोन Realme 11 Pro 5G है और दूसरा स्मार्टफोन Realme 11 Pro+ 5G है और दोनों ही फोन की कीमत भी सामने आ गई है, जो आर्टिकल में नीचे दी हुई है।
Realme 11 Pro 5G Price

इस स्मार्टफोन की कीमत ¥1799 (चाइनीस युवान) से शुरू होती है अगर इसे भारतीय पैसे में कन्वर्ट करें तो ₹21,308 बनते हैं इस फोन में आपको 6.7 इंच की FullHD+ OLED Curved Tianma डिस्प्ले मिलती है 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 950 निट्स की ब्राइटनेस के साथ।
इस स्मार्टफोन में Dimensity 7050 चिपसेट मिलता है और LPDDR4X UFS 2.2 रैम मिलती है Android 13, 5000 mAh की बैटरी जो 57W के चार्जिंग को सपोर्ट करती है, 100 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह भी देखें: iPhone 16 Pro के 2 मॉडल्स में Taller डिस्प्ले होगी, जाने इसके बारे में
Pro+ 5G Price

इस फोन की कीमत ¥2099 (चाइनीस युवान) से शुरू होती है, अगर इसे भारतीयों पैसे में कन्वर्ट करें तो वह ₹24,853 बनते हैं, इस फोन में आपको अलग से जो फीचर्स मिलते हैं वह 100 Watt की चार्जिंग 200 मेगापिक्सल का कैमरा OIS के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के 2 और कैमरे रियर साइड में. NFC, X-axis मोटर, Wi-Fi 6 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाता है।




