Maruti Suzuki: इंडिया की सबसे बड़ी कार में कंपनी मारुति सुजुकी साल 2030 तक अपने 4 मिलियन (40 लाख) व्हीकल की प्रोडक्शन कैपेसिटी को दोगुना बढ़ाने के लिए $5.5 (बिलियन डॉलर) यानी कि 45,000 करोड रुपए से ज्यादा का इन्वेस्ट इन्वेस्टमेंट करेगी।
Maruti Suzuki 8 New Assembly
और कंपनी का इस इन्वेस्टमेंट के बाद ऐसा लक्ष्य है कि लोकल मार्केट शेयर और लोकल मार्केट के बाहर गाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चर और एक्सपोर्ट करा जाए, इस इन्वेस्टमेंट के बाद कंपनी अपनी 8 असेंबली लाइन बनाएगी जो एनुअली हर असेंबली यूनिट 2,50,000 यूनिट प्रोड्यूस करेगी मारुति सुजुकी की 2 नई फैसिलिटी में।
यह भी देखें: Royal Enfield ला रही हैं Electric Bullet. पूरा हुआ बनाने का लगभग सारा काम. Start Future होगी लॉंच
7,50,000 Unit Target
मारुति सुजुकी कंपनी की जो हरियाणा के खरखौदा की फर्स्ट यूनिट का कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है और इस कंपनी की करंटली गुजरात के मेहसाना के अंदर और गुरुग्राम के मानेसर में टोटल 2 मिलियन यूनिट की टोटल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी है।
कंपनी फिसकल ईयर 23 (FY23) में कंटिन्यू दूसरे साल इंडिया से सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्टर बनी है, कंपनी का टारगेट है 7,50,000 यूनिट को एक्सपोर्ट करना है दशक के अंत तक जो लास्ट Fiscal Year में 2,59,000 यूनिट था।