केनरा बैंक पर लगाई गई पाबंदी
बैंक अगर आरबीआई के द्वारा दिए जाने वाले नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही का प्रावधान है। आरबीआई के द्वारा ऐसे बैंकों पर पेनाल्टी लगाई जाती है। इसी से सम्बंधित एक खबर सामने आ रही है।
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया उल्लंघन के लिए 2.92 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 31 मार्च, 2021 को जाँच की गई थी।
केनरा बैंक पर क्यों लगाई गयी है यह पेनाल्टी ?
आरबीआई ने बताया है कि बैंक अपात्र संस्थाओं के नाम पर कई बचत जमा खाते खोल दिए हैं। कई क्रेडिट कार्ड खातों में डमी मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। इसके अलावा भी बैंक ने कई नियमों का उल्लंघन किया है जिस कारण जुर्माना लगाया गया है। बैंक को इससे सम्बंधित नोटिस भी दिया गया था जिसमें कहा गया था कि बैंक ने कई निर्देशों का पालन करने में विफलता दिखाई है इसलिए उसपर जुर्माना आखिर क्यों न लगाया जाए।