Sub 4m UV: सब 4 मीटर वाली यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की ग्रोथ पिछले कुछ महीनों में बड़ी है और इस सेगमेंट में जो गाड़ियों का वेटिंग टाइम है वह भी इंक्रीज हुआ है और अप्रैल 2023 वाले महीने में टोटल 75,483 यूनिट सोल्ड हुए हैं इस सेगमेंट के जिसमें और इस सेगमेंट में ईयर-ओवर-ईयर (YoY) ग्रोथ 30.92% की हुई है और इस आर्टिकल में नीचे, इस सेगमेंट की 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की सेल बताई है ।
Top 3 Sub 4m UV April 2023
1. TATA Nexon
अप्रैल 2023 वाले महीने में टाटा कंपनी की Nexon गाड़ी के टोटल 15,002 यूनिट सोल्ड हुए हैं अगर इस गाड़ी को अप्रैल 2022 वाले महीने से कंपेयर करें अप्रैल 2022 वाले महीने में टाटा कंपनी की Nexon गाड़ी के 13,471 यूनिट सोल्ड हुए थे, पूरे 1531 यूनिट्स का डिफरेंस आया है सेल में।
यह भी देखें: Bajaj Avenger 220 Street बाइक बहुत जल्द होगा लॉन्च इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में
2. Maruti Brezza
इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी कंपनी की ब्रेजा गाड़ी है, जिसके अप्रैल 2023 वाले महीने में टोटल 11,836 यूनिट्स सोल्ड हुए हैं अगर इस गाड़ी को अप्रैल 2022 वाले महीने से कंपेयर करें, तो अप्रैल 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के 11,764 यूनिट्स सोल्ड हुए थे पूरे 72 यूनिट्स का डिफरेंस आया है सेल के मामले में।
3. TATA Punch
इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर फिर से टाटा कंपनी की TATA Punch गाड़ी है और इस गाड़ी के अप्रैल 2023 वाले महीने में टोटल 10,934 यूनिट्स सोल्ड हुए, अगर इस गाड़ी को हम अप्रैल 2022 वाले महीने से कंपेयर करें, तो टाटा कंपनी की इस गाड़ी के अप्रैल 2022 वाले महीने में टोटल 10,132 यूनिट्स सोल्ड हुए थे, पूरे 802 यूनिट का डिफरेंस आया है सेल के मामले में।