Riot Games:”लीग ऑफ लीजेंड्स” और “वैलोरेंट” जैसे फेमस गेम आपने शायद खेले होंगे, और इन फेमस गेम्स को डेवलप करने वाली कंपनी रायट गेम्स ने अब इंडियन-ओरिजन A. Dylan Jadeja को कंपनी का अगला चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी कि CEO नियुक्त करने वाली है, जिससे सभी भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है।
Riot Games Next CEO Announcement
रायट गेम्स में A. Dylan Jadeja प्रेसिडेंट की पोजीशन परअपॉइंटेड है और इस कंपनी के करंट CEO, Nicola Laurent ने यह अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि “हमें प्राउड हो रहा है कि हमारे करंट ग्लोबल प्रेसिडेंट A. Dylan Jadeja रायट गेम्स कंपनी के अगले CEO होंगे और वह इस साल के एन्ड में इस पोस्ट को ज्वाइन करेंगे।
यह भी देखें: Flipkart करेगा 1 लाख रुपया का Refund. ख़राब आया सामान तो नोट कर लीजिए यह सरकारी नंबर
A. Dylan Jadeja Journey
रायट गेम्स कंपनी को A. Dylan Jadeja ने पहली बार साल 2011 में ज्वाइन किया था, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) की पोजीशन पर और उसके बाद साल 2014 में उन्हे रायट गेम्स कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अप्पोइंट किया गया था और Nicola Laurent अब इस कंपनी में एडवाइजरी का रोल निभाएंगे A. Dylan Jadeja के CEO बनने के बाद।