TATA Altroz CNG: टाटा कंपनी की यह अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक गाड़ी CNG फ्यूल टाइप में इस महीने के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और यह गाड़ी 6 CNG वेरिएंट में ऑफर की जाएगी इंडियन कार मार्केट में और पिछले महीने टाटा मोटर्स ने इस गाड़ी के CNG वेरिएंट के लिए बुकिंग भी शुरू की थी, जिसका बुकिंग टोकन अबाउट ₹21,000 है।
TATA Altroz CNG With Sunroof

TATA कंपनी की इस अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक गाड़ी में कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ और वॉइस असिस्ट फंक्शन भी मिलेगा और ऑटोमेटिक हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल 6 एयरबैग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इस गाड़ी में दिए जाएंगे।
यह भी देखें: TATA Punch का प्रोडक्शन पहुंचा 2 लाख यूनिट्स के पार, 2 सालों में प्राप्त करा बढ़ा माइलस्टोन
Engine & Transmission
आपको इस गाड़ी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा ट्विन-सिलेंडर CNG किट के साथ और यह इंजन 85 bhp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है स्टैंडर्ड मोड में लेकिन CNG में यह 70 bhp की पावर और 97Nm का टार्क जनरेट करता है और यह गाड़ी CNG में 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ ऑफर की जाएगी टाटा कंपनी की तरफ से।





