Vande Bharat Express train: भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बंद कर दिया है.
एक स्थानीय समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों की भारी कमी के कारण सेमी हाई स्पीड ट्रेन को रद्द करना पड़ा है. सरकारी अधिसूचना के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के रेक को तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है.
बता दें कि तेजस एक्सप्रेस को भारत में सबसे तेज़ ट्रेन के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब भारत की सबसे तेज़ ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आगे चलकर तिरुपति-सिकंदराबाद रूट पर वंदे भारत रेक का इस्तेमाल किया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस के नागपुर-बिलासपुर रूट में उन सभी 15 रूटों में सबसे कम ऑक्यूपेंसी है, जिस पर ट्रेन की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी .
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन रविवार को नागपुर जंक्शन पर महज 50 फीसदी यात्रियों के साथ पहुंची. तेजस एक्सप्रेस उसी रूट पर चलेगी और इसका समय वंदे भारत एक्सप्रेस के बराबर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था. विशेषज्ञों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के कम लोड के पीछे उच्च किराया कीमतें सबसे बड़ा कारण हैं.
बिलासपुर-नागपुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट की कीमत 2,045 रुपये थी, जबकि एसी चेयर कार के टिकट की कीमत 1,075 रुपये प्रति व्यक्ति थी. तेजस एक्सप्रेस को 2017 में भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन के रूप में लॉन्च किया गया था, जो पूरी तरह से भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी द्वारा संचालित है. वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने तक तेजस एलईडी टीवी, वाईफाई और सीसीटीवी जैसी सुविधाओं के साथ सबसे शानदार ट्रेन थी.