Best Maruti Suzuki Discount Arrives in showroom. अगर आप भी अपना पहला गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी आपके रिसर्च लिस्ट में जरूर होगा. मारुति की गाड़ी अक्सर भारत में पहले गाड़ी के तौर पर सबके घरों में यह जरूर पहुंचती है.
इसका वजह इसका सस्ता मेंटेनेंस और गाड़ी के पार्ट पुर्जे कि आसानी से उपलब्धता है. इतना ही नहीं गाड़ी सबसे ज्यादा आसानी से कहीं पर सर्विस हो जाती है और सर्विस सेंटर पर भी ग्राहक जब सर्विस कराते हैं तो उनका संतुष्टि लेबल काफी बढ़िया रहता है.
31 मई तक गाड़ी खरीदना रहेगा सस्ता.
मारुति ने अपने गाड़ियों के सेल को बढ़ावा देने के लिए शुरुआती सेगमेंट के गाड़ियों के मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है. डिस्काउंट Alto K10, Swift, WagonR पर उपलब्ध होगा जो कि अपने सेगमेंट के बेहतरीन entry-level गाड़ियां हैं.
अल्टो K10 मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट.
अल्टो 800 बंद करने के बाद मारुति ने नए एमिशन नॉर्म्स के तहत अल्टो K10 को बाजार में पूरे तरीके से रिप्लेस कर दिया है. यह नई गाड़ी लोगों को पुराने अल्टो 800 के दाम पर आसानी से मुहैया हो सकती हैं. कंपनी ने अल्टो K10 के दामों में ₹59000 तक के बड़े बचत का ऐलान किया है.
अल्टो K10 सीएनजी में भी उपलब्ध है.
अल्टो K10 आधुनिक डैशबोर्ड फीचर के साथ साथ जीपीएस नेवीगेशन इत्यादि और एंड्राइड auto support बनाया गया है.
अल्टो K10 गाड़ी की कीमत 4.6 लाख रुपए से लेकर 6.9 लाख रुपए तक जाती है. गाड़ी में फुल ऑटोमेटिक संचालन का भी विकल्प इस कीमत में मिल जाता है वही CNG के साथ भी विकल्प इसी कीमत के अंदर आता है.
WagonR पर मिल रहा है स्पेशल डिस्काउंट.
मारुति सुजुकी के तरफ से शुरू होने वाली पहली फैमिली गाड़ी की खरीदारी है अभी आपको चल रहे ऑफर के तहत महज 5 लाख रुपए से शुरू होकर 6.9 लाख में उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी के तरफ से मौजूदा समय में वैगनआर की खरीदारी के लिए ₹54000 डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. टॉप मॉडल में गाड़ी में ऑटोमेटिक ड्राइविंग के साथ-साथ सीएनजी विकल्प भी मौजूद है.
Swift पर मिल रहा है बढ़िया ऑफर.
एंट्री लेवल की सबसे प्यारी हैचबैक गाड़ी Swift भारतीय सड़कों पर आसानी से कहीं पर भी दिख जाती है. इस गाड़ी की खास बात यह है कि 1197 सीसी के इंजन के साथ आसानी से 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कराती है.
इस गाड़ी की 5.99 लाख से शुरू होकर 9.03 लाख तक जाती है. कंपनी के तरफ से जारी किए गए डिस्काउंट में ₹54100 की छूट मुहैया कराई गई है जिसके वजह से इस गाड़ी की कीमत 5.45 लाख से शुरू होकर 8.45 लाख तक जाएगी.