Carl Pei: नथिंग कंपनी के Nothing Phone (1) सक्सेसफुल होने के बाद अब बहुत जल्द Nothing Phone (2) भी लांच होने वाला है उससे पहले ही नथिंग कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई ने इस चीज को कंफर्म कर दिया है कि कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा।
Carl Pei About Nothing Phone (2) Chipset
और उन्होंने कहा कि यह चिपसेट इस फोन में परफॉर्मेंस बूस्ट देगा लेकिन यह सिर्फ स्पीड नहीं देगा यह कंपलीट पैकेज होगा और आपको इस फोन में इंप्रूवमेंट देखने के लिए मिलेंगे जैसी बैटरी लाइफ, नेटवर्क कनेक्टिविटी और कैमरा कैपेबिलिटीज में।
Google Pixel 8 Pro का लॉन्च से पहले डिजाइन वीडियो आया सामने, आएगा built-in थर्मामीटर फीचर के साथ
और उन्होंने आगे कहा “जब इस चिपसेट की बात आती है तो इसमें आपको बेस्ट इन क्लास पावर कंजप्शन और हीट मैनेजमेंट मिलता है और Nothing Phone (1) के मुकाबले में आपको इस फोन में इंप्रूव्ड बेटर एक्सपीरियंस मिलेगा।
Nothing Phone (2) Expected Specs
कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Android 13 ऑफर किया जाएगा और 6.67 इंच की डिस्प्ले होगी और यह OLED डिस्पले होगी जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी और फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर किया जाएगा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹39,990 हो सकती है।