आज वट सावित्री की पूजा है. इस पूजा में महिलाओं को अपने पति के लिए व्रत रखते हुए आपने देखा होगा वही वटवृक्ष के इर्द-गिर्द पूजा प्रक्रियाओं में घूमते हुए भी देखा होगा. लेकिन आज की कहानी उस महिला की है जिसने अपने डकैत पति को छुड़ाने के लिए चोरी करना शुरू कर दिया है.
मात्र २० साल की हैं लड़की
बस स्थानक में बस में चढ़ते समय महिलाओं के गले के आभूषण चुराने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह कर्जत तहसील के महिजलगांव की गंगावाड़ी बस्ती की रहने वाली है और उसका नाम है अर्चना उर्फ आर्ची अजय भोसले. उसकी आयु है लगभग 20 वर्ष.
पति डकैती के मामले में जेल में हैं
पुलिस की जांच में पता चला कि उसका पति डकैती के मामले में जेल में है और उसको छुड़ाने के लिए आर्ची चोरी कर रही थी. मालीवाड़ा के बस स्थानक पर पुणे के जाधवनगर की निवासी मनीषा अविनाश सूर्यवंशी का मंगलसूत्र व पैसों का पर्स चोररी हो गया था. इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध महिला आर्ची अजय भोसले को हिरासत में लिया तो उसके पास से 25 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र व नगद 3 हजार 360 रुपए, कुल 28 हजार 360 रुपए का माल बरामद हुआ.
शादी शुदा लड़की का रही हैं चोरी
पुलिस ने जब बस स्थानक में चोरी करने के बारे में उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पति अजय डकैती के मामले में जेल में सजा भुगत रहा है. वह वर्तमान में श्रीगोंदा की जेल में है. उसको छुड़ाने के लिए पैसों का जुगाड़ करने के लिए वह चोरियां कर रही थी.