मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) परियोजना भारत की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है. बुलेट ट्रेन गुजरात, दादरा और नगर हवेली और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी.
इसके लिए केंद्र शासित प्रदेश में 100 फीसदी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है.
बता दें कि मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 508 किलोमीटर की है और इसका अधिकतर हिस्सा गुजरात में पड़ता है. महाराष्ट्र में परियोजना की कुल लंबाई 156 किमी, गुजरात में 348 किमी और दादरा और नगर हवेली में 4 किमी है. (Photo:TheINIofficial@Twitter)
परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) को महाराष्ट्र में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और ठाणे, विरार तथा बोइसर में नेटवर्क विकसित करना है. (Photo:TheINIofficial@Twitter)
गुजरात में परियोजना के तहत 25.28 किमी का वायाडक्ट पूरा हो गया है जिसमें वडोदरा के पास 5.7 किमी का निरंतर वायाडक्ट और विभिन्न स्थानों पर 19.58 किमी का निर्माण शामिल है.(Photo:TheINIofficial@Twitter)