जल्द ही फ्लाइट का किराया हो सकता है कम
भारत में घरेलू यात्रियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि जल्दी फ्लाइट किराए में कमी देखने को मिल सकती है। ऐसे में अगले महीने यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, स्पाइसजेट अपने 25 ग्राउंडेड विमानों में से चार विमानों से 15 जून तक फिर से सेवा लेने की तैयारी में है।
किराया कैसे हो सकता है कम?
बताते चलें कि अभी फिलहाल स्पाइसजेट की 25 विमान सेवा में नहीं है। लेकिन कंपनी जल्द ही अपने ग्राउंडेड विमानों की संख्या में कमी करने वाली है। कंपनी की प्लानिंग है कि एक महीने से भी कम समय में 4 विमान की सेवा वापस लाया जाए।
किराए में हो सकती है कमी
विमानों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद फ्लाइट किराए में कमी की संभावना है। नए विमानों के जुड़ जाने से अधिक यात्रियों को सेवा दी जा सकेगी। इसके बाद हवाई किराए में कमी आयेगी। विमानों की क्षमता बढ़ने के बाद घरेलू फ्लाइट किराए में कमी लाई जा सकेगी।