बिहार से छुट्टियां मनाने या दूसरे कार्यों से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब पटना से गोवा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गयी है. यह विमान सेवा इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा शुरू की गई है. यह विमान सेवा सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पटना से गोवा आयेगी और जायेगी .
पटना से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट
इंडिगो एयरलाइंस की इस फ्लाइट ने अपने निर्धारित शेडयूल के अनुरूप गोवा से दोपहर 2:10 बजे पटना के लिए उड़ान भड़ी. यह पहली सीधी फ्लाइट 6 इ 6931 सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर शाम 4:27 बजे लैंड हुई और इस फ्लाइट में सवार 169 यात्री गोवा से पटना पहुंचे. पटना से यही विमान फ्लाइट संख्या 6 इ 6932 बन कर गोवा के लिए शाम 5:09 बजे 135 यात्री और चार क्रू मेंबर्स के साथ उड़ी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे अलग यह फ्लाइट बुधवार को मोपा एयरपोर्ट (नार्थ गोवा) से सुबह 9:35 बजे उड़ान भरकर 12:20 बजे पटना पहुंचेगी और वापसी में 16:30 बजे पटना से उड़ान भरकर 9:35 बजे मोपा एयरपोर्ट पहुंचेगी.
इतना होगा किराया
बता दें कि पटना से गोवा जाने वाली फ्लाइट सेवा दक्षिण गोवा में स्थित गोवा के पुराने एयरपोर्ट डबोलिम पर लैंड न होकर उत्तर गोवा के मोपा में बने न्यू गोवा एयरपोर्ट पर आयेगी और जायेगी. इस विमान का किराया 7500 रुपये से 13000 रुपये के बीच है.
वहीं, दूसरी ओर पटना से दुर्गापुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6 इ 305 मंगल, गुरु व शनिवार को 14:15 बजे उड़ान भरकर 15:30 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी. उसी दिन दुर्गापुर से 16:00 बजे यह फ्लाइट पटना के लिए उड़ान भरेगी और 17:25 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगी.