TATA Altroz CNG: अभी रिसेंटली टाटा मोटर कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी प्रीमियम हैचबैक गाड़ी टाटा Altroz का CNG पावर्ड वर्जन लॉन्च किया था और TATA Motors अपनी इस गाड़ी को iCNG कह रहा है और यह इंडियन कार मार्केट में पहली ऐसी CNG कार है जिसमें आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा।
TATA Altroz CNG Engine
टाटा कंपनी की इस Altroz iCNG प्रीमियम हैचबैक गाड़ी में आपको 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा और इसमें आपको CNG के साथ 72bhp की पावर और 103Nm का टार्क मिलेगा और टाटा कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में 6 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं।
Suzuki Access 125 का on-road प्राइस देखें भारत की इन टॉप 5 शहरों में
Altroz CNG Variant Explained
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट का नाम XM है दूसरे वेरिएंट का नाम XM+ है तीसरे वेरिएंट का नाम XM+(S) है चौथी वेरिएंट का नाम XZ है पांचवी वेरिएंट का नाम XZ+(S) है और छठे वेरिएंट का नाम XZ+O(S) है और इंडियन कार मार्केट में इस गाड़ी के राइवल टोयोटा बलेनो CNG और मारुति बलेनो CNG है।
Price Base-Top
टाटा कंपनी की इस गाड़ी की कीमत 7.55 लाख से शुरू होती है और 10.55 लाख टॉप वेरिएंट की कीमत है, आप अपने बजट के हिसाब से देख सकते हैं कि, कौन सा वेरिएंट आपके लिए बेस्ट होगा, लेकिन मारुति Baleno CNG और टोयोटा बलेनो सीएनजी से इस गाड़ी का प्राइस कम है।